पैसा कलेक्शन करने गए समूह कर्मियों पर जानलेवा हमला


जौनपुर । बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव में पांच समूह कर्मियों पर दबंगों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मालूम हो कि सोमवार की रात करीब 8 बजे पैसा कलेक्शन के लिए पांच समूह कर्मी सुरज गौतम के यहां गए हुए थें कि उसी समय कहासुनी के बीच सुरज ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला करते हुए समूह कर्मियों की बाइक तोड़ दी। बातचीत में पता चला कि एलएनटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लोन पर पैसा कलेक्शन करने पांचों कर्मी गए थें। हमले में घायल पांच समूह कर्मियों को बदलापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post