बरसठी जौनपुर (UPPF) विकासखंड बरसठी के भदरावं ग्राम सभा मे बीती रात एक दर्दनाक हादसाहुआ जानकारी के अनुसार लगभग सुबह 3:00 बजे से 4:00 के बीच घनेकोहरे के कारण सुरियावा के निगोह
की तरफ जा रही स्कॉर्पियो चार चक्का असंतुलित होकर नहर मे गिर गई हादसे के समय वाहन मे ड्राइवर को लेकर दो लोग थे जो की गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया ग्रामीणों की तत्परता से दोनों लोगों को नहर से बाहर निकाला किसी ने 108 नंबर डायल करके एंबुलेंस बुलाया और अस्पताल पहुंचाया यह सूचना स्थानीय स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मौका म्वाइना करने के बाद यह निष्कर्ष निकला की वाहन चालक वाहन को तेज रफ्तार से आ रहा था और डिश बैलेंस होकर नहर में जा गिरा समाचार लिखे जाने तक वह कहां के थे और किस हालत में है अभी तक मालूमात नहीं हो पाया पुलिस प्रशासन ने यह कोहरे और शीतलहर में धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी