हरदोई। कोतवाली पिहानी क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी अंतर्गत अंबारी और हन पासग्वा गांव में तेंदुए के फुटप्रिंट मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तेंदुए की मौजूदगी के संकेत मिलने पर क्षेत्र में डर फैल गया है।
गांव के प्रधान नन्हे सिंह ने तेंदुए के पंजों के निशान देखे और तुरंत पिहानी वन रेंज अधिकारियों को सूचित किया। वन रेंज अधिकारी नीलम मौर्य ने बताया कि फुटप्रिंट तेंदुए के जंगल की ओर जाने के हैं। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निशानों का अनुसरण शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह
वन रेंज अधिकारी ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि कोई भी किसान अकेला खेतों की ओर न जाए। कम से कम दो-चार लोगों के साथ जाएं और हल्ला मचाते हुए काम करें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा, क्षेत्र के लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें कोई आहट सुनाई दे या तेंदुए की उपस्थिति महसूस हो, तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
पुलिस और वन विभाग सतर्क
जहानी खेड़ा चौकी पुलिस ने भी क्षेत्र के लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार मौजूद है और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों से कहा गया है कि घबराने के बजाय सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध हरकत की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।