जौनपुर। परिवहन आयुक्त के पत्र द्वारा प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों/मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उक्त के अन्तर्गत 20 जनवरी को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) वाराणसी मनोज वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में हौज टोल प्लाजा पर बिना रेफ्लेक्टर लगे वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगाया गया एवं सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र सिंह, यात्री कर/माल कर अधिकारी प्रमोद कुमार, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, हौज टोल के मैनेजर बालकृष्ण दुबे, गायत्री प्रोजेक्ट से मनीष, रोड सेफ्टी मैनेजर पवन सिंह, यातायात पुलिस, प्रवर्तन कार्मिक आदि मौजूद रहे।
लोगों को अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक
byUttar Pradesh Press Foundation Lucknow
-
0